– केयर इंडिया के सामुदायिक स्वास्थ्य समन्वयक हैं, बोले मैं वैक्सीन लेने बाद पूरी तरह हूँ स्वस्थ
– अफवाहों से रहें दूर, वैक्सीनेशन के लिए आगे आए सभी लोग तभी कोविड-19 से मिलेगी स्थाई निजात
खगड़िया-
कोविड-19 संक्रमण जड़ से मिटाने के लिए जिले में पूरे जोर-शोर के साथ वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरी ताकत लगा दी है । वहीं, प्रथम चरण में वैक्सीन ले चुके केयर इंडिया के सामुदायिक स्वास्थ्य समन्वयक गुलशन कुमार ने कोविड-19 वायरस को जड़ से मिटाने के लिए पहले खुद वैक्सीन ली और अब वैक्सीन लेने के लिए दूसरों को प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैं वैक्सीन लेने के बाद पूरी तरह स्वस्थ हूँ और मुझे किसी प्रकार की शारीरिक पीड़ा नहीं हुई है।
– वैक्सीनेशन के बाद सामान्य परेशानी से घबराएं नहीं, अन्य वैक्सीन में भी होती है इस तरह की परेशानी :-
वहीं, केयर इंडिया के सामुदायिक स्वास्थ्य समन्वयक गुलशन कुमार ने बताया कि वैक्सीन लेने के बाद कुछ सामान्य परेशानी हो सकती है। जैसे कि हल्की बुखार, शरीर में दर्द, बांह में सूजन, लाल चकता का निशान समेत अन्य परेशानी हो सकती है। किन्तु, इस परेशानी से घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, यह जो अन्य टीका में परेशानी होती है। वही परेशानी है।
– वैक्सीन लेने के बाद अवलोकन कक्ष में आधा घंटा पूरे करने के साथ ही पुनः कार्य में जुट गए :-
वहीं, गुलशन कुमार ने बताया कि मैंने निर्धारित तिथि पर पूरे उत्साह के साथ वैक्सीन ली लिया और नियमानुसार स्वास्थ्य अवलोकन के लिए आधा घंटे तक वैक्सीनेशन सेंटर पर बनाये एं गए अवलोकन कक्ष में रहा। फिर वहाँ से छुट्टी मिलते ही सामान्य रूप से अपने कार्यों में जुट गया ये। ताकि विभागीय कार्य की गति में कमी नहीं आए।
– कोविड-19 को जड़ से मिटाने के लिए हर किसी का सहयोग जरूरी :-
वहीं, गुलशन कुमार ने बताया कि कोविड-19 का जड़ से खात्मा तभी होगा जब हर व्यक्ति लोग सहयोग के लिए आगे आएँगे। इसके लिए मैं सभी लोगों से अपील करता हूँ कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसलिए, आप निर्भीक होकर वैक्सीनेशन कराएं और कोविड-19 को जड़ मिटाने में सहयोग करेंगे। क्योंकि, इसका जड़ से खात्मा तभी होगा जब समाज के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लग जाएंगे। क्योंकि, कोविड-19 से स्थाई निजात के लिए वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है। जो हर किसी को लेने की जरूरत है।
– वैक्सीनेशन अभियान की सफलता को लेकर दूसरों को भी कर रहे हें हैं जागरूक :-
वहीं, गुलशन कुमार ने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान की सफलता के लिए सामाजिक सहयोग की भी बेहद जरूरी है। इसी कड़ी को बढ़ाते हुए दूसरों लोगों को भी वैक्सीन लेने के लिए जागरूक कर प्रेरित कर रहा हूँ। ताकि शत-प्रतिशत लोग निर्भीक होकर वैक्सीनेशन के लिए आगे आयें आए और कोविड-19 वायरस को जड़ से मिटाया जा सके कें।
– वैक्सीनेशन के बाद भी जारी रखें एहतियात :-
गुलशन कुमार ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों को कोविड- 19 से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का पालन जारी रखना जरूरी है। क्योंकि, वैक्सीन लेने के तुरंत बाद ही कोविड- 19 का दौर खत्म नहीं हो जाएगा। इसलिए, एहतियात जारी रखना चाहिए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो और खुद के साथ पूरा समाज भी सुरक्षित रहे हें।
– इन मानकों का रखें ख्याल, कोविड- 19 संक्रमण से रहें दूर :-
– दो गज की शारीरिक दूरी का हमेशा ख्याल रखें।
– मास्क का नियमित रूप से उपयोग करें।
– साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
– बाहरी खाना खाने से परहेज करें।
– घर से बाहर निकलने पर निश्चित रूप से सैनिनीटाइजर साथ रखें।
– भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।