आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित करने के सम्बंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक आज

– आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत किया जाना है गोल्डन ई कार्ड का निर्माण और वितरण
– जिला समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में सुबह 11 बजे आयोजित की गई है समन्वय समिति की बैठक

लखीसराय-
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभर्थियों का गोल्डन ई. कार्ड बनाने और वितरण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 17 फरवरी से 03 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया गया है। इसको ले बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में सुबह 11 बजे से समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई है।
गोल्डन ई. कार्ड के निर्माण , वितरण सुनिश्चित कराने को 17 फरवरी से 03 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा-
जिले के सिविल सर्जन डॉ. आत्मानंद कुमार ने बताया कि गोल्डन ई. कार्ड के निर्माण , वितरण सुनिश्चित कराने को ले 17 फरवरी से 03 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित करने को ले बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति पटना और जिला क्रियान्वयन इकाई लखीसराय का पत्र प्राप्त हुआ है। इसको ले बुधवार को समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी सह जिला क्रियान्वयन इकाई लखीसराय के अध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभर्थियों को गोल्डन ई. कार्ड बनाया जाना है। गोल्डन ई. कार्ड को लाभार्थियों तक पहुंचना सुनिश्चित करने के लिए जिले के उप विकास आयुक्त, पंचायती राज पदाधिकारी, आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, जिला स्वास्थ्यय समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, आईसीडीएस की बाल चिकित्सा पदाधिकारी, सभी अस्पताल प्रबंधक, प्रखंड स्वास्थ्यय प्रबंधक एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक के साथ एक साथ समन्वय बैठक की जा रही है।

कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन,-
– एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
– सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
– अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
– आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
– छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।

SHARE