– राज्य स्वास्थ्य समिति के शिशु स्वास्थ्य इकाई ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को जारी की है चिट्ठी
– समिति को भेजी जा रही है जिले की नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित सेवाओं की अद्यतन रिपोर्ट
मुंगेर, 29 मई –
बिहार के सभी जिले अभी कोरोना संक्रमण से प्रभावित है। मुंगेर भी इससे अछूता नहीं है। यहां भी काफी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अब कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर की भी संभावना व्यक्त की जा रही है। इस लहर में 2 से 18 वर्ष के बच्चे और किशोर प्रभावित हो सकते हैं। इस संभावित परिस्थिति से निपटने और नियंत्रित करने के लिए जिले में पहले से तैयारी करना आवश्यक है। इस संदर्भ में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश के प्रत्येक जिला से शिशु स्वास्थ्य से सबंधित आंकड़ों के लगभग 23 कॉलम में भरकर एक अद्यतन रिपोर्ट मांगी है। जिला स्वास्थ्य समिति मुंगेर के जिला कार्यक्रम समन्वयक विकास कुमार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के शिशु स्वास्थ्य इकाई के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय प्रकाश राय ने पिछले 27 मई को राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जन को इस बाबत एक पत्र भेजा है | इस पत्र में 29 मई तक कोविड महामारी की संभावित तीसरी लहर के नियंत्रण को ले जिले में शिशु स्वास्थ्य से सबंधित आंकड़ों को 23 कॉलम के एक सलग्न प्रपत्र में भरकर राज्य स्वास्थ्य समिति के शिशु स्वास्थ्य कोषांग के ईमेल आईडी पर मेल करने की बात कही गई है।
जिले में शिशु स्वास्थ्य के अद्यतन आंकड़ों की जानकारी राज्य स्वास्थ्य समिति को मेल किया गया –
उन्होंने बताया 23 कॉलम के प्रीपेयरनेस फ़ॉर पीएडएट्रिक कोविड मैनेजमेंट के शीट को जिले में शिशु स्वास्थ्य के अद्यतन आंकड़ों से भरकर शनिवार की शाम तक राज्य स्वास्थ्य समिति के शिशु स्वास्थ्य कोषांग को मेल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कोविड मैनेजमेंट शीट के 23 कॉलम में मुख्य रूप से स्टेट और डिस्ट्रिक्ट के नाम के बाद नेम ऑफ फैसिलिटी, लेवल ऑफ फैसिलिटी(मेडिकल कॉलेज, डिस्ट्रिक हॉस्पिटल, सबडिविजनल हॉस्पिटल, ग्रामीण हॉस्पिटल के साथ अन्य), केटेगरी के तहत कोविड केयर यूनिट, डेडिकेटेड कोविड केयर यूनिट, डेडिकेटेड कोविड केयर हॉस्पिटल एवं अन्य), टोटल नंबर ऑफ बेड इन फैसिलिटी,नंबर ऑफ बेड इन पीएड्रिट्रीक वार्ड, नंबर ऑफ पीएड्रिट्रीक बेडस डिमांड्स कार्टेड कोविड केसेस, नंबर ऑफ बेडस इन एसएनसीयू एंड नीकू, नंबर ऑफ बेड्स इन एसएनसीयू एंड नीकू डिमार्केटेड इन कोविड, नंबर ऑफ आईसीयू बेडस फ़ॉर कोविड पीएडत्रिक पेशेंट , ऑफ ऑक्सीजन सपोर्टेड फ़ॉर पीएड्रिट्रीक पेशेंट के साथ नंबर ऑफ स्टाफ नर्स अवेलबल इन पीएड्रिट्रीक वार्ड सहित नंबर ऑफ एमओएस ट्रेनड इन पीएड्रिट्रीक केस मैनेजमेंट सहित कई अन्य महत्वपूर्ण सबंधित अद्यतन आंकड़ा भरकर मेल करना है।
शिशु स्वास्थ्य को लेकर जिले का आंकड़ा –
उन्होंने बताया कि आज कि अद्यतन स्थिति के अनुसार जिले भर में फोटोथेरेपी यूनिट की संख्या 3, रेडिएंट वार्मर की संख्या 4, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की संख्या 12, सेक्शन मशीन की संख्या 3, जेनरेटर या इन्वर्टर की संख्या 0, अम्बु बैग या न्यूनेट की संख्या 2 और वेटिंग वैगिंग मशीन की संख्या 3 है।