16 जनवरी से 01 जून 2021 तक जिले में 142071 लोगों का हुआ टीकाकरण, 18 से 44 वर्ष के कुल 22250 लोगों ने ली वैक्सीन की पहली डोज

– जिले में विगत 9 मई से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए शुरू हुआ टीकाकरण अभियान

मुंगेर, 02 जून 2021 :

विगत 16 जनवरी से जिले में शुरू हुए वैक्सीनेशन महा अभियान के बाद 02 जून तक जिले भर में कुल 1,42,071 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज ली,जिसमें 1,13,945 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली तो वहीं 28,126 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। मालूम हो कि जिले भर में अभी तक 13,751 स्वास्थ्यय कर्मी और 8,992 प्रथम पंक्ति के कर्मियों ने वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज ले ली है। इसी तरह से 45 से 59 आयु वर्ग के 37,279 और 60 से अधिक आयु वर्ग के कुल 57,509 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज ले ली है। इन सबके बीच विगत 09 मई से जिले के विभिन्न सेशन साइट पर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान के बाद जिले भर में 01 जून तक कुल 22,250 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. पंकज सागर ने बताया कि जिले भर में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों ने काफी उत्साह दिखाते हुए वैक्सीनेशन महाअभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं। असरगंज प्रखंड क्षेत्र में 01 जून तक हुए कुल 8030 लोगों के वैक्सीनेशन में से 18 से 44 आयु वर्ग के कुल 1459 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है। इसी तरह बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र में 01 जून तक हुए कुल 12148 लोगों के वैक्सीनेशन में से 18 से 44 आयु वर्ग के कुल 2029 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है। धरहरा प्रखंड क्षेत्र में 01 जून तक हुए कुल 11586 लोगों के वैक्सीनेशन में से 18 से 44 आयु वर्ग के कुल 1547 लोगों ने वैक्सीन कि पहली डोज ली है। इसी तरह जमालपुर प्रखंड क्षेत्र में 01 जून तक हुए कुल 17819 लोगों के वैक्सीनेशन में से 18 से 44 आयु वर्ग के कुल 1936 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है। हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र में 01 जून तक हुए कुल 13950 लोगों के वैक्सीनेशन में से 18 से 44 आयु वर्ग के कुल 1445 लोगों ने वैक्सीन कि पहली डोज ली है। सदर प्रखंड क्षेत्र में 01 जून तक हुए कुल 12599 लोगों के वैक्सीनेशन में से 18 से 44 आयु वर्ग के 1607 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। इसी तरह संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र में 01 जून तक हुए कुल 10286 लोगों के वैक्सीनेशन में से 18 से 44 आयु वर्ग के कुल 1340 लोगों ने वैक्सीन कि पहली डोज ले ली है। तारापुर प्रखंड क्षेत्र में 01 जून तक हुए कुल 10498 लोगों के वैक्सीनेशन में से 18 से 44 आयु वर्ग के कुल 1580 लोगों ने वैक्सीन कि पहली डोज ले ली है। इसी तरह टेटिया बम्बर प्रखंड क्षेत्र में 01 जून तक हुए कुल 5425 लोगों के वैक्सीनेशन में से 18 से 44 आयु वर्ग के कुल 1230 लोगों ने वैक्सीन कि पहली डोज ले ली है। इसके अलावे मुंगेर शहरी क्षेत्र में 01 जून तक हुए कुल 37440 लोगों के वैक्सीनेशन में से 18 से 44 आयु वर्ग के कुल 8077 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। इसके साथ ही जमालपुर रेलवे में 01 जून तक हुए कुल 2290 लोगों के वैक्सीनेशन में से 18 से 44 आयु वर्ग के किसी भी व्यक्ति ने वैक्सीन की डोज नहीं ली है। इस प्रकार से देखा जाय तो जिले भर में 01 जनवरी तक हुए हुए कुल 142071 लोगों के वैक्सीनेशन में से 18 से 44 आयु वर्ग के कुल 22250 लोगों ने वैक्सीन कि पहली डोज ले ली है।

वैक्सीन की नई खेप आने पर पुनः शुरू होगा वैक्सीनेशन:

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. पंकज सागर ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन सेंटर में 18 से 44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन वाईल खत्म हो जाने कि वजह से जिले में अभी 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन फ़िलहाल बाधित है। राजधानी पटना स्थित स्वास्थ्यय विभाग के कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों को मुंगेर में वैक्सीन खत्म हो जाने कि वस्तु स्थिति से अवगत करा दिया गया है। पटना से वैक्सीन कि खेप आ जाने के बाद फिर से सभी निर्धारित सेसन साइट पर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन कार्य शुरू हो जाएगा ।

SHARE