अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी

अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी

अमेरिका ने पाकिस्तान को सचेत करते हुए कहा है कि भारत में एक और आतंकवादी हमला उसके लिए गंभीर संकट पैदा कर देगा। अमेरिका ने साथ ही पाकिस्तान से उसकी छत्रछाया में फल-फूल रहे आतंकवाद और उसके आकाओं के विरुद्ध टिकाऊ, प्रामाणिक और सतत कार्रवाई करने की मांग की है। व्हाइट हाउस ने कहा, ‘हम पाकिस्तान की तरफ से उसकी धरती पर पल रहे आतंकवाद, विशेषकर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों के विरुद्ध आतंक का अंत होने तक सतत् और प्रामाणिक कार्रवाई देखना चाहते हैं। जिससे उस क्षेत्र में एक बार फिर से युद्ध की स्थिति उत्पन्न ना हो। ये बातें व्हाइट हाउस प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया ब्रीफिंग के अन्तर्गत कहीं है।

पाकिस्तान तुरन्त बताए कि उसने आतंकवाद के विरुद्ध क्या कार्रवाई की?
व्हाइट हाउस ने आगे कहा कि यदि पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर पल रहे आतंकवाद के  विरुद्ध कोई प्रामाणिक कार्रवाई नहीं करता है और निकट ​भविष्य में भारत में फिर से कोई आंतकवादी हमला होता है, तो ऐसी स्थिति में पाकिस्तान को काफी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है। व्हाइट हाउस ने पाकिस्तान से यह बताने के लिए कहा कि भारतीय एयरफोर्स द्वारा बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप पर एयर स्ट्राइक करने के बाद पाकिस्तान ने अपनी भूमि पर पल रहे आतंकवादी संगठनों के विरुद्ध क्या कार्रवाई की है ? व्हाइट हाउस ने आगे यह भी जोड़ा कि भारत की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अपने यहां कुछ आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध अवश्य लगाया है, लेकिन इस कार्रवाई को पर्याप्त नहीं माना जा सकता।

SHARE