परिवार नियोजन पखवाड़ा को लेकर प्रचार वाहन को सिविल सर्जन ने किया रवाना

जिले में आज से शुरू हो रहा है परिवार नियोजन पखवाड़ा 25 तक चलेगा

भागलपुर, 12 सितंबर
जिले में सोमवार से परिवार नियोजन पखवारा का आगाज हो रहा है जो 25 सितंबर तक चलेगा. इसे लेकर प्रचार वाहन को रविवार को सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सभी प्रखंडों में वहां के प्रभारी ने भी प्रचार वाहन को रवाना किया. इसके जरिए क्षेत्र में परिवार नियोजन को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. योग्य दंपत्ति को ऑपरेशन के लिए कहा जाएगा. साथ ही परिवार नियोजन को लेकर कंडोम, अंतरआ या अन्य सामग्री को अपनाने की सलाह दी जाएगी. दो बच्चे के बीच 2 साल का अंतर रखने के लिए कहा जाएगा. साथ में अब हर महीने की 21 तारीख को परिवार नियोजन दिवस मनाया जाएगा. मौके पर सिविल सर्जन डॉ उमेश कुमार शर्मा, सदर अस्पताल के मैनेजर, आशा के जिला समन्वयक जफरुल इस्लाम, केयर इंडिया के डॉक्टर suparna tat और जितेंद्र कुमार मौके पर मौजूद थे.

SHARE