1 जनवरी से बदल रहे हैं बैंक लॉकर के बड़े नियम

नए साल की शुरुआत में ही बैंक से जुड़े कई बड़े नियमों में बदलाव हो रहा है। एटीएम नियम से लेकर बैंक लॉकर तक के नियम में ऐसे बदलाव हो रहे हैं जिसका असर सीधा आप पर पड़ेगा। लोग अपने आभूषण और अन्य कीमती सामान बैंक लॉकर (में रखते हैं, ताकि ये महंगे समान सुरक्षित रहें। बैंकों की तुलना में हमारे घरों में चोरी या खोने की संभावना अधिक रहती है लेकिन अब आपके इस खास सुविधा पर ग्रहण लग सकता है आरबीआई के नियम के अनुसार, एक लंबी अवधि तक आपने लॉकर को नहीं खोला तो बैंक आपका लॉकर तोड़ सकते हैं।

नियम के मुताबिक लॉकर में आग, चोरी, डकैती या सेंधमारी की स्थिति में बैंक पूरी तरह जिम्मेदार होगा और इन हालातों में बैंक को ग्राहक को लॉकर के सालाना किराये का 100 गुना देना होगा वहीं भूकंप, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण अगर लॉकर को नुकसान होता है तो बैंक इस तरह के नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।

SHARE