यूपी में 8वीं तक के सरकारी स्‍कूल बंद किये गए

उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद ने प्राइमरी, अपर प्राइमरी और जूनियर हाई स्‍कूल (कक्षा 8वीं तक) के लिए सर्दियों की छुट्टी (विंटर वेकेशन) की घोषित कर दी गई हैं। राज्‍य में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक सर्दी की छुटि्टयां रहेंगी। दिल्‍ली में भी कोरोना के खतरे को देखते हुए स्‍कूल बंद किए जा चुके हैं राज्‍य सरकार ने येलो अलर्ट जारी कर स्‍कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है महाराष्‍ट्र में भी कोरोना संक्रमण के मामलों की समीक्षा जारी है और जल्‍द स्‍कूलों को बंद करने का ऐलान किया जा सकता है। शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ इसकी जानकारी पहले ही दे चुकी हैं और राज्‍य आपदा प्रबंधन विभाग में प्रदेश में आज कोरोना की तीसरी लहर की घोषणा भी कर दी है।

SHARE