पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक अस्पताल में हैरान कर देने वाली घटना में एक महिला चार दिन तक बंद लिफ्ट में फंसी रही और इसकी भनक किसी को नहीं लगी। सूत्रों के मुताबिक यह घटना कोलकाता के नीलारतन सरकार अस्पताल में हुई। एक बंगाली अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 60 साल की अनोयरा बीबी सोमवार को अस्पताल में एक डॉक्टर को देखने आई थीं, लेकिन उनकी आवाज किसी ने नहीं सुनी।
उसने जीने की उम्मीद छोड़ दी थी। चार दिनों तक वह 300 मिलीलीटर पानी की बोतल के साथ एक लिफ्ट में कैद थी। मैं सोचती रहा कि कोई आकर दरवाजा खोल देगा। वह अक्सर अपनी शारीरिक बीमारियों के लिए डॉक्टर के पास अस्पताल जाती है।जब वह अस्पताल से घर नहीं लौटी, तो उसका परिवार उसकी तलाश में निकल गया।
इसी बीच शुक्रवार को किसी ने लिफ्ट से आने की आवाज सुनी और दूसरों को बुलाया सभी ने मिलकर महिला को लिफ्ट से बाहर निकाला हैरानी की बात यह है कि चार दिन से लिफ्ट में फंसी होने के बावजूद अस्पताल को इस बात की भनक तक नहीं लगी।