10 जनवरी से शुरू होगा परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा, सफलता को लेकर बैठक आयोजित

  – सिविल सर्जन ने  स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ की बैठक, दिए निर्देश – दो चरणों में चलेगा परिवार नियोजन पखवाड़ा  

खगड़िया, 07 जनवरी- जिले में 10 जनवरी से परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा चलेगा। जिसका समापन 29 जनवरी को होगा। उक्त पखवाड़ा के सफल संचालन के लिए सिविल सर्जन  डॉ अमरनाथ झा ने  जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ जूम एप के माध्यम से वर्चुअल  बैठक की। जिसमें हर हाल में पखवाड़े के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। ताकि हर हाल में निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके। साथ  ही पखवाड़े का सफल संचालन सुनिश्चित हो सके। इस बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रवीन्द्र नारायण, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवनंदन पासवान, डीपीएम (हेल्थ) पवन कुमार, केयर इंडिया के डीटीएल अभिनंदन आनंद, एफपीसी राजेश पांडेय आदि मौजूद थे।  – दो चरणों आयोजित होगा परिवार नियोजन पखवाड़ा : सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा ने बताया, जिले में 10 जनवरी से परिवार नियोजन पखवाड़ा का शुभारंभ और 29 जनवरी को समापन होगा। इस दौरान 10 से 17 जनवरी तक सघन दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा चलेगा। जिसके माध्यम से घर-घर जाकर योग्य दंम्पत्तियों को जागरूक किया जाएगा। जबकि, 17 से 29 जनवरी तक बंध्याकरण पखवाड़ा चलेगा। जिसके दौरान घर-घर जाकर योग्य और सक्षम इच्छुक दंम्पत्तियों को परिवार नियोजन के स्थाई साधन को अपनाने के लिए प्रेरित कर जागरूक किया जाएगा। ताकि योग्य और सक्षम इच्छुक दंपत्ति इसका लाभ उठा सकें। वहीं, उन्होंने बताया इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर चल रही जरूरी तैयारियाँ को अंतिम रूप दिया जा रहा है।  बताया, उक्त पखवाड़ा के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित रूप से हो, इसको लेकर भी जिले के सभी स्वास्थ्य स्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।  – एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर किया जाएगा दंम्पत्तियों को जागरूक : अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रवीन्द्र नारायण ने बताया, पखवाड़े के दौरान संबंधित क्षेत्र की एएनएम के नेतृत्व में स्थानीय आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर योग्य और सक्षम इच्छुक दंम्पत्तियों को परिवार नियोजन के साधन को अपनाने के लिए जागरूक करेंगी। वहीं  इस दौरान पखवाड़ा की जानकारी देंगी और इच्छुक एवं योग्य लाभार्थी को इस साधन को अपनाने से होने वाले फायदे को बताकर प्रेरित भी करेंगी।  – वैकल्पिक उपायों की भी दी जाएगी जानकारी : केयर इंडिया के फैमिली प्लानिंग के जिला समन्वयक राजेश पांडेय ने बताया, दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा के दौरान वैकल्पिक उपायों की भी जानकारी दी जाएगी। ताकि अगर कोई महिला परिवार नियोजन ऑपरेशन को अपनाने के लिए इच्छुक है किन्तु, उनका शरीर इसके लिए सक्षम नहीं है तो ऐसी महिला  वैकल्पिक व्यवस्था में शामिल कंडोम, काॅपर-टी, छाया, अंतरा समेत अन्य उपायों को अपना सकती हैं।  उन्होंने बताया, वैकल्पिक उपाय भी पूरी तरह सुरक्षित है।  – इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर : – मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।- अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें और भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।- साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और सेनेटाइजर का उपयोग करें।- नियमित रूप से लगातार साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से अच्छी तरह हाथ धोएं। – विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें।

SHARE