बड़ौत में भाजपा बनाम सपा-रालोद की उम्मीद

उत्तर प्रदेश में बागपत जिले की बड़ौत विधानसभा सीट भी जाट बहुल मानी जाती है। यूपी विधानसभा चुनाव की घोषणा और पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों पर मतदान की जानकारी सामने आ चुकी है। इसके बाद बड़ौत विधानसभा सीट पर राजनीतिक दलों की रस्साकशी जारी है। इस बार के चुनाव में यहां भारतीय जनता पार्टी बनाम समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच संग्राम होने की उम्मीद जताई जा रही है।

बड़ौत विधानसभा सीट पर साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें, तो पांच साल पहले बीजेपी ने यहां से अपना परचम लहराया था। बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल मलिक ने रालोद के प्रत्याशी को 25 हजार से अधिक मतों से चुनाव में हराया था। इस बार भी पार्टी ने यही देखकर मलिक को एक बार फिर मैदान में उतारा है दूसरी तरफ इस बार सपा और रालोद के बीच गठबंधन है, अर्थात दोनों दल इस सीट पर अपनी जीत के लिए संयुक्त प्रयास करते नजर आएंगे।

निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा का चुनाव कराने की घोषणा की है। प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को पूरे राज्य की 403 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

SHARE