भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड ने 4 ट्रांसजेंडर को दी नौकरी

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चार ट्रांसजेंडर को भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड में रोजगार मिला है। दरअसल, ट्रांसजेंडर की पृष्ठभूमि, समुदाय की सामाजिक स्थिति, मनोवैज्ञानिक समस्याएं एवं समाधान विषय पर बालको लर्निंग सेंटर में कार्यशाला आयोजित की गई थी। इसमें BALCO के सीईओ-डायरेक्टर अभिजीत पति ने ट्रांसजेंडर को जॉइनिंग किट सौंपी।

गौरतलब है कि BALCO छत्तीसगढ़ राज्य का पहला तथा देश के उन गिने-चुने औद्योगिक संगठनों में शामिल हो गया है जहां थर्ड जेंडर नागरिक अपने करियर की शुरुआत करेंगे। ये नागरिक एम.एस. गियर इंडिया लिमिटेड, मुंबई के अधीन फोर्क लिफ्ट ऑपरेटर के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे।

तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड की सदस्य और छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति की अध्यक्ष विद्या राजपूत ने बताया कि थर्ड जेंडर भगत भवानी राठिया, रूपा कुर्रे, कनिष्का सोना तथा रानू सिंह बालको परिवार के सदस्य बने।

उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने पुलिस विभाग में 13 थर्ड जेंडर नागरिकों को कॉन्सटेबल के तौर पर सेवा का मौका दिया है। बालको तथा राज्य शासन की पहल देश में ऐतिहासिक बदलाव का संकेत हैं।

SHARE