चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुआत हो गई है और सभी देवी मंदिरों में लोग दर्शन करने के लिए पहुंचने लगे हैं। नवरात्र पर्व के पहले दिन शैलपुत्री के स्वरूप की पूजा अर्चना की जा रही है। दुर्गा मंदिर में सुबह 5 बजे से ही लोगों का आना-जाना शुरू हो गया था।
उल्लेखनीय है कि लंबे समय बाद बिना किसी रोक-टोक के श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा अर्चना करने का मौका मिला है जिसको लेकर लोगों में उत्साह है आकर्षक ढंग से मंदिरों को सजाया गया है और देवी सप्तशती के पाठ भी चल रहे हैं।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठनों ने चैत्र वर्ष प्रतिपदा के दिन कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। जगह-जगह भगवा पताका लगाकर धार्मिक माहौल तैयार किया गया है। शाम के समय भी कई आयोजनों की तैयारियां की गई हैं।