शिवसेना नेता के खिलाफ आयकर की कार्रवाई, जाधव की 41 प्रॉपर्टी जब्त

आयकर विभाग ने शिवसेना नेता यशवतं जाधव की 41 प्रॉपर्टी जब्त कर ली है। इनमें भायखला की बिलखाडी बिल्डिंग में 31 फ्लैट, इंपीरियल होटल, न्यूज हॉक मीडिया प्रालि का दफ्तर और बांद्रा में पांच करोड़ कीमत का एक फ्लैट शामिल है।

मुंबई महानगर पालिका की मालदार स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे जाधव की पत्नी यामिनी शिवसेना विधायक हैं। आयकर विभाग ने नोटिस जारी कर जाधव से उक्त सभी संपत्तियों के कागजात मांगे हैं। छह महीने में वांछित जवाब नहीं मिलने पर आयकर विभाग शिवसेना नेता की जब्त संपत्तियां आयकर विभाग नीलाम कर सकता है।

अधिकारियों को शक है कि पद का दुरुपयोग कर उन्होंने ये संपत्तियां बनाई हैं। जाधव दंपती पर करोड़ों की हेराफेरी का भी आरोप है। इसकी भी जांच चल रही है। हाल ही में आयकर विभाग ने शिवसेना नेता के ठिकानों पर छापा मार कर तलाशी ली थी।

जाधव के घर से एक डायरी मिली थी जिसमें मातोश्री को दो करोड़ रुपए कैश व 50 लाख की घड़ी तोहफे के रूप में देने का जिक्र है। सभी जानते हैं कि मातोश्री शिवसेना अध्यक्ष व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का निजी आवास है।

SHARE