पहले फोर्ड और अब निशान ने भी समेटा भारत से अपना कारोबार

अमेरिका की मशहूर कार कंपनी ‘फोर्ड’ के बाद अब जापान की मशहूर कंपनी निशान ने अपना डॉटसन ब्रांड का भारत से कारोबार समेट लिया है। सूत्रों के अनुसार जब तक इन कारों का स्टॉक है, तब तक इनकी बिक्री चलती रहेगी और जिन लोगों के पास डॉटसन ब्रांड की कार है, उन्हें कंपनी की तरफ से सर्विस और वारंटी मिलती रहेगी।

इससे पहले भी डॉटसन ब्रांड की खराब सेल के चलते कंपनी इसे कई मार्केट से बाहर कर चुकी है। इसमें रूस, इंडोनेशिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

चेन्नई के प्लांट में रेडी-गो का प्रोडक्शन बंद होने के बाद अब डॉटसन दुनिया के बस कुछ ही देशों बचा हुआ कार ब्रांड रह जाएगा। वैसे डॉटसन को बंद करना कंपनी की ग्लोबल स्ट्रैटजी का हिस्सा है, क्योंकि कंपनी अपने प्रमुख ब्रांड निशान पर फोकस करना चाहती है।

SHARE