ब्रिटिश पीएम ने मोदी की सराहना की, कई समझौते फाइनल

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और पीएम मोदी के बीच दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर बैठक हुई। इस बैठक में दोनों देशों के बीच रक्षा, राजनयिक और आर्थिक साझेदारी के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई व कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए गए।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिटेन नौकरशाही को कम करने और रक्षा खरीद के लिए डिलीवरी के समय को कम करने के लिए हम एक खुली लायसेंस नीति बना रहे हैं।

जॉनसन ने कहा कि आज हमारी शानदार बातचीत हुई है। हमने अपने रिश्ते को हर तरह से मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त, खुला और नियम-आधारित रखने में दोनों देशों का साझा हित है। दोनों देश वायु, अंतरिक्ष और समुद्री खतरों से निपटने के लिए सहमत हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि आज हमने अपनी जलवायु और उर्जा पार्टनरशिप को और अधिक गहन करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम ब्रिटेन को भारत के राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं।

SHARE