यूपी सरकार ने स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इस नई गाइडलाइन में कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी स्कूलों के लिए सख्ती के साथ मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही सभी स्कूलों में संक्रमण की रोकथाम के लिए वृहद स्तर पर अभियान और कोविड हेल्प डेस्क शुरू करने निर्देश जारी किया गया है।
यूपी सरकार की स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन के अनुसार, अब हैंडवाश या हैंड सैनिटाइजेशन के बाद ही छात्रों और शिक्षकों को स्कूल में एंट्री दी जाएगी। लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, बागपत के स्कूलों में छात्रों, टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए भी मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, यूपी में करीब 15 दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण मामलों की संख्या में तेजी आने लगी है। बीते 24 घंटों में यूपी में 226 नए कोरोनावायरस संक्रमण के मामले पाए गए हैं। सबसे अधिक केस गौतमबुद्धनगर 126, गाजियाबाद 46 व लखनऊ में 17 नए पाजिटिव केस मिले हैं। इस बीच 146 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौट गए हैं। प्रदेश में इस वक्त कोरोना के 1122 एक्टिव केस हैं।