गोंडा के कर्नलगंज में एक महिला की मारपीट के दौरान मौत हो गई थी इसके बाद रविवार को उसकी डेडबॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दिया गया तो हंगामा शुरू हो गया। पोस्टमार्टम हाउस में डेडबॉडी बदलने का मामला सामने आया है। इसके बाद परिजनों और आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया।
पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों और पुलिस की लापरवाही पर परिजनों ने नाराजगी जताई वहीं, सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में सीएमओ राधेश्याम केसरी ने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस में डेडबॉडी बदलने की शिकायत मिली। इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।
रविवार को महिला रीता देवी उम्र करीब 40 वर्ष का पोस्टमार्टम नगर कोतवाली गोंडा पुलिस द्वारा कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को महिला का शव न देकर एक अज्ञात व्यक्ति का शव दे दिया गया, जिसे लेकर महिला के परिजन घर पहुंच गए तब उन्हें फोन करके शव को पुनः वापस गोंडा पोस्टमार्टम हाउस लाने के लिए कहा गया। परिजन शव को लेकर गोंडा गए और उन्हें महिला का शव रिसीव कराया गया।