नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आए दिल्ली-एनसीआर के एक बाइक चोर गैंग ने एक खुलासा किया है। गैंग के मुताबिक बाजार मैरिज होम और सरकारी दफ्तारों के बाहर भीड़भाड़ वाले इलाकों में बाइक चुराना सबसे आसान होता है। एक से डेढ़ मिनट में बाइक चोरी हो जाती है। भीड़ होने के चलते जल्दी किसी की निगाह भी नहीं पड़ती है।
गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सरगना समेत तीन लोग फरार चल रहे हैं।पकड़े गए तीनों सदस्यों के पास से पुलिस ने 21 बाइक, 3 स्कूटी और एक लोडर बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार लोडर का इस्तेमाल चुराए गए वाहन को एक जगह से दूसरी जगह लाने-ले जाने के लिए किया जाता है। वहीं आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने जब गैंग के मायापुरी, दिल्ली स्थित गोदाम पर छापा मारा तो वहां 200 बाइक खड़ी मिलीं। नोएडा पुलिस दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर 200 बाइक की जांच कर रही है।
पकड़े गए बाइक चोर गैंग ने नोएडा पुलिस को बताया है कि दिल्ली-एनसीआर से बाइक चोरी कर पहले अमरोहा भेजी जाती है। फिर कुछ दिन बाद वापस दिल्ली लाकर उसे बेचा जाता है।