‘इंसाफ नहीं कर सकते तो मुझे भारत भेज दो’, पाकिस्तानी महिला ने लाहौर हाई कोर्ट से मांगी मदद

भारत को पड़ोसी देश और भारत का कट्टर दुश्मन मानने वाले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए हम पिछले कुछ महीनों से भारत का प्यार देख रहे हैं लेकिन अब पाकिस्तान के लोग भी भारत के अनुयायी बन गए हैं।

पाकिस्तान की न्यायिक प्रक्रिया से तंग आकर एक महिला ने उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश से कहा, “अगर आप मुझे यहां न्याय नहीं दे सकते तो मुझे भारत भेज दो।”

पाकिस्तान में पांच मरला संपत्ति को लेकर तीन दशक से अधिक समय से चली आ रही कानूनी लड़ाई से तंग आकर एक महिला ने मंगलवार को लाहौर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मुहम्मद आमिर भट्टी से कहा कि अगर आप न्याय नहीं कर सकते तो आप मुझे भारत भेज सकते हैं।

महिला ने कहा कि मुझे भारतीय अदालत में न्याय मिलेगा। तारीख और कानूनी उलझने से निराश शहनाज ने आखिरकार चीफ जस्टिस से मुझे भारत भेजने को कहा। महिला ने कहा, “मुझे भारतीय न्यायपालिका से न्याय मिलेगा।” मुख्य न्यायाधीश ने तबादला आवेदन पर प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर सुनवाई एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दी।

SHARE