वर्तमान में कृषि उपज मंडियों में गेहूं की भरपूर आवक हो रही है, क्योंकि समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी भी बंद हो गई है, वहीं इस बार गेहूं की पैदावार भी जमकर हुई है, यही कारण है कि अब मंडी में जो गेहूं बिक रहा है, उसकी नीलामी समर्थन मूल्य के दामों से भी कम हो रही है।
इस बार समर्थन मूल्य 2015 रुपए था, लेकिन मंडी में अब गेहूं के दाम महज 1700 रुपए क्विंटल से 2000 रुपए क्विंटल रह गए हैं, ऐसे में उपभोक्ताओं को गेहूं लेने का यह अच्छा समय है।
जिले की बडोरा कृषि उपज मंडी में बीते दिन गेहूं की बंपर आवक हुई, लेकिन गेहूं के दाम पहले की अपेक्षा करीब 400 से 500 रुपए कम हो गए, यहां किसानों को अपनी उपज के दाम महज 1700 रुपए क्विंटल से लेकर 2000 रुपए क्विंटल मिले।
कुछ दिन पहले जब समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी चल रही थी, तब समर्थन मूल्य 2015 रुपए होने के कारण मंडी में उससे ऊपर गेहूं बिक रहा था, ताकि किसान मंडी में लाकर गेहूं बेचें, लेकिन जैसे ही समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी बंद हुई, गेहूं के दाम धड़ाम से आ गिरे।