हफ्ते में बस 4 दिन ऑफिस, 3 दिन वीक ऑफ, से लागू हो जाएगा नया न‍ियम!

केंद्र सरकार चार नए लेबर कोड लागू करने की तैयारी में है. नए लेबर कोड लागू होने के बाद ऑफ‍िसों में बड़ा बदलाव देखने को म‍िल सकता है।

नया लेबर कोड लागू होने के बाद काम के घंटे, टेक होम सैलरी और पीएफ सब कुछ बदल जाएगा। सरकार नए वेज कोड को 1 जुलाई से लागू करने पर व‍िचार कर रही है। हालांक‍ि इस पर अभी तक कोई आध‍िकार‍िक घोषणा नहीं की गई है।

नए वेज कोड में कामकाज के अध‍िकतम घंटों को बढ़ाकर 12 घंटे करने का प्रस्ताव है। इसे हफ्ते के ह‍िसाब से 4-3 के अनुपात में बांटा गया है। यानी 4 दिन ऑफिस, 3 दिन वीक ऑफ। कर्मचारी को हर 5 घंटे के बाद 30 म‍िनट का ब्रेक देने का प्रस्ताव है।

नए वेज कोड एक्ट के मुताबिक, किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी कंपनी की लागत (CTC) के 50 प्रत‍िशत से कम नहीं हो सकती है। वेज कोड लागू होने के बाद कर्मचारियों की टेक होम सैलरी घट जाएगी।

पीएफ बढ़ने से ग्रेच्‍युटी में भी योगदान बढ़ जाएगा। यानी टेक होम सैलरी घटने का फायदा पीएफ और रिटायरमेंट पर म‍िलेगा। सैलरी और बोनस से जुड़े नियम बदलेंगे।

SHARE