
कापसहेड़ा में निर्दलीय चुनाव लड़े और वहां के निगम पार्षद श्री अनिल यादव और कांग्रेस से निगम पार्षद श्री महेश यादव ने भी श्री रमेश बिधूड़ी के समर्थन में कांग्रेस छोड़कर अपने 2500 से 3000 समर्थको के साथ पदयात्रा का सञ्चालन कर भाजपा में शामिल हुए।
श्री रमेश बिधूड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एवं उनकी पार्टी के अन्य नेतागण हमेशा से ही मासूम जनता को भ्रमित कर एवं गुमराह कर सत्ता हासिल करने की राजनीति करते हैं। यही नहीं आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आज तक पर अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसके विरुद्ध मैंने माननीय न्यायालय के समक्ष याचिका दायर की जो अभी विचाराधीन है। माननीय न्यायालय ने प्रथम दृष्टि से अपराध होने का संज्ञान लेते हुए अरविंद केजरीवाल को तलब किया था और वह आज ₹ 10,000 के मुचलके पर जमानत पर बाहर हैं।

इसी प्रकार 2018 में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं 2019 में लोकसभा चुनाव में दक्षिणी दिल्ली प्रत्याशी श्री राघव चड्ढा ने एक फर्जी न्यूज आर्टिकल का उपयोग कर ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने मेरी छवि खराब करने का प्रयत्न किया था, परंतु जिस न्यूज पेपर का उन्होंने हवाला देते हुए ट्वीट किया था उसी न्यूज पेपर ने स्पष्टीकरण देकर यह बताया की इस प्रकार का कोई न्यूज आर्टिकल छपा ही नहीं है प् जिसके बाद श्री राघव चड्ढा ने उस ट्वीट पर खेद जताते हुए उसे डिलीट कर दिया था प् इसके विरुद्ध भी रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी।
विगत तीन दिनों पहले केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी के ऊपर अभद्र टिपण्णी करके पूरे कलाकार समाज और पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है। श्री बिधूड़ी ने कहा की जनता इनका असली चेहरा पहचान चुकी है एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता ने फिर से एक बार मोदी सरकार बनाने का संकल्प ले लिया है। श्री बिधूड़ी ने बताया कि इस लोकसभा चुनाव में वो प्रचंड वोटों से विजई होंगे और केंद्र में एक बार फिर मोदीजी की सरकार बनेगी।