भारत सरकार ने अफगानिस्तान के 100 से अधिक सिख और हिंदू नागरिकों को भारतीय वीजा जारी करने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार ने ई-वीजा जारी किया है।
बता दें कि, सिर्फ एक दिन पहले यानी 18 जून को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बृहस्पति द्वारा कर्ता परवन पर एक आतंकवादी हमला किया गया था। आतंकियों ने वहां कई धमाके किए।
हमले में गुरुद्वारे में एक मुस्लिम सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। सुरक्षित निकाले गए तीन लोगों में से दो को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।
गुरुद्वारे पर हमले के बाद पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब को सुरक्षित बाहर लाया गया। जिस इमारत में आग लगी थी उसमें अफगानी सिख पवित्र ग्रंथ निकालने के लिए घुसे थे।
काबुल में एक गुरुद्वारे पर हमले के पीछे ISIS खुरासान का हाथ बताया जा रहा है। हमले में, जो सुबह 7:15 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे) हुआ, गुरुद्वारे की रखवाली कर रहे तीन तालिबान सैनिक घायल हो गए। हमले के समय, 25-30 अफगान हिंदू और सिख गुरुद्वारे में सुबह की प्रार्थना के लिए मौजूद थे।