परबत्ता सीएचसी में माॅडर्न प्रसव कक्ष का हुआ उद्घाटन , प्रसूति को मिलेगी बेहतर सुविधा

  – पूर्व मंत्री और सीएचसी प्रभारी ने संयुक्त रूप से  किया उदघाटन

 – अब प्रसव कक्ष में प्रसव के दौरान प्रसूति को सभी प्रकार की मिलेगी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा 

 खगड़िया, 24 जून- शुक्रवार को परबत्ता सीएचसी परिसर में आधुनिक  प्रसव कक्ष का शुभारंभ हुआ। जिसका उदघाटन पूर्व मंत्री आर एन सिंह एवं परबत्ता सीएचसी प्रभारी डाॅ राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा, सामुदायिक स्तर पर लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सरकार काफी सजग और संकल्पित है। जिसे सार्थक रूप देने के लिए लगातार जिले के अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में परबत्ता सीएचसी में माॅडर्न प्रसव कक्ष का शुभारंभ किया गया। इससे ना सिर्फ सीएचसी की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं मजबूत होगी बल्कि, सीएचसी आने वाले सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा भी मिलेगी। अब प्रसव कक्ष में प्रसव के दौरान मिलने वाली सभी सभी सुविधाएं माॅडर्न और हाई-टेक होगी। साथ प्रसूति को सभी प्रकार आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। सुविधा मजबूत होने से लोग सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को तरजीह देंगे और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर बीसीएम सह बीएचएम दीपक कुमार, हेड क्लर्क कृष्ण कुमार, लिपिक विभाष कुमार, लेवर इंचार्ज जीएनएम प्रियंका कुमारी, प्रतिरक्षण इंचार्ज एएनएम गुंजन कुमारी, ब्लाॅक बीएम&ई श्रवण कुमार आदि मौजूद थे।  – आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा प्रसव वार्ड, प्रसूति  को मिलेगी  बेहतर सुविधा : परबत्ता सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ राजीव रंजन ने कहा, अब प्रसव वार्ड में उपलब्ध बेड से लेकर सभी प्रकार की सुविधाएं पूरी तरह आधुनिक और हाई-टेक होगी।   प्रसूति  महिलाओं को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी । साथ ही प्रसव भी आधुनिक तरीके से कराया जाएगा और प्रसव के दौरान मिलने वाली सभी सुविधाएं मजबूत और सुदृढ़ होगी। प्रसव के दौरान प्रसूति  को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा। वहीं, उन्होंने बताया, प्रसव के आने वाली प्रसूति  महिलाओं को प्रसव के पश्चात आवश्यक चिकित्सा परामर्श और जरूरी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।  – बेहतर व्यवस्था के बीच होगा सामान्य प्रसव, संस्थागत प्रसव को मिलेगा बढ़ावा : बीसीएम सह बीएचएम दीपक कुमार ने बताया, अब प्रसव वार्ड में उपलब्ध सभी सुविधाएं मजबूत और सुदृढ़ होगी एवं सुविधाओं का विस्तार भी होगा। साथ ही समुचित स्वास्थ्य प्रबंधन और बेहतर व्यवस्था के बीच सामान्य प्रसव होगा और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, उन्होंने बताया, योग्य चिकित्सकों की मौजूदगी में प्रशिक्षित नर्स द्वारा प्रसव कराया जाएगा। इसके अलावा दवाई से लेकर पेयजल तक की समुचित सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।

SHARE