बिलासपुर,
छत्तीसगढ़ में नशा विरोधी अभियान के तहत एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां 12 टन भांग जलाकर बिजली पैदा की गई। दरअसल, बिलासपुर थाना क्षेत्र के थानों में नशा विरोधी अभियान के तहत जब्त 12 टन भांग को शुक्रवार को एक बिजली संयंत्र की भट्टी में फेंक कर नष्ट कर दिया गया। जिसमें से 5 मेगावाट बिजली पैदा की जा चुकी है। देश में नशीले पदार्थों को जलाकर बिजली उत्पादन का यह अनूठा मामला है।
बिलासपुर पुलिस रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि 12 से 26 जून तक नशामुक्त पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान सभी थाना क्षेत्रों में नशा तस्करों पर कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में भांग गांजा जब्त किया गया।
नशीली दवाओं को जब्त करने के लिए ड्रग डिस्पोजल कमेटी का गठन किया गया था। समिति ने नशीले पदार्थों की एक सूची तैयार की और उन्हें एक बिजली संयंत्र में निपटाने का फैसला किया ताकि उन्हें बिजली के रूप में इस्तेमाल किया जा सके।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर रेंज के सभी थानों में जब्ती के 553 मामलों में 12767 किलो गांजा जब्त किया गया।