अंबानी और अडानी राजस्थान में करेंगे 1.68 लाख करोड़ रुपये के निवेश

राहुल गांधी समेत कांग्रेस के तमाम नेता केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधने के लिए मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के नाम का इस्तेमाल करते हैं। इस सरकार पर कांग्रेसियों ने अंबानी-अडानी सरकार होने का आरोप लगाया है।

राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को ‘इन्वेस्ट राजस्थान’ के तहत प्राप्त सबसे बड़े निवेश प्रस्तावों में गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी समूह और मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल हैं।

दोनों कॉरपोरेट घरानों ने दिसंबर 2021 से मार्च 2022 के बीच लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई)/एमओयू में 1.68 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने का वादा किया है।

हालांकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर सांठगांठ वाले पूंजीवाद का आरोप लगाया है। उन्होंने फरवरी में लोकसभा में अडानी और अंबानी को विफल भारतीय अर्थव्यवस्था का “डबल ए वेरिएंट” बताया। इससे पहले उन्होंने केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर भी ऐसा ही कटाक्ष किया था।

SHARE