उदयपुर में हुई घटना के बीच बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के कुल पाँच विधायकों में से 4 विधायक RJD में शामिल हो गए हैं।
बिहार के बाद देश के अन्य राज्यों में पार्टी की उपस्थिति बढ़ाने में जुटे ओवैसी की रणनीति को बड़ा झटका लगा है। इसी के साथ राजद 4 और विधायकों के जुड़ने से बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा सभी विधायकों ने राजद का दामन थाम लिया है। इन विधायकों के नाम मुहम्मद इजहार अस्फी, शाहनबाज आलम, रुकनुद्दीन अहमद, अनजार नईमी हैं। ये ओवैसी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
बिहार विधानसभा में अब राजद के पास 79 विधायक हो गए हैं, जबकि बीजेपी 77 विधायकों के साथ दूसरे स्थान पर है।