महाराष्ट्र के सीएम शिंदे के पास 11 करोड़ 56 लाख, उद्धव के पास 143 करोड़ 26 लाख रुपये की संपत्ति

एकनाथ शिंदे के पास 11 करोड़ 56 लाख रुपये की संपत्ति है। एकनाथ शिंदे के पास सात गाड़ियां हैं। जिसमें दो स्कॉर्पियो, दो इनोवा और एक आर्मडा शामिल हैं।

2019 में इन सभी वाहनों की कीमत 46 लाख रुपये थी।शिंदे के पास 25 लाख 87 हजार रूपये का गोल्ड है। शिंदे ने अपने हलफनामे में कहा कि उनके पास 4 लाख 12 हजार रुपये मूल्य का 110 ग्राम सोना है, जबकि उनकी पत्नी के पास 580 ग्राम सोना है. उनके पास एक रिवॉल्वर और एक पिस्टल भी है।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे द्वारा दिए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार, 61 वर्षीय नेता के पास कुल 143 करोड़ 26 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति है जिसमें चल और अचल संपत्ति शामिल है।

हालांकि उनके नाम पर कोई गाड़ी नहीं है।2020 में महाराष्ट्र विधान परिषद (MLC) चुनाव के लिए दिए गए एक हलफनामे के अनुसार, उद्धव ठाकरे 24.14 करोड़ रुपये के मालिक हैं ।

उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे 36.16 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं, जबकि चल संपत्ति में उनके पास 37.93 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी के पास 28.92 करोड़ रुपये यानी लगभग 66.85 करोड़ रुपये हैं।

SHARE