तालिबान ने 21 साल बाद अपने संस्थापक मुल्ला उमर की कार खोदी थी

तालिबान ने 21 साल बाद अपने संस्थापक मुल्ला उमर की कार खोदी है। मुल्ला उमर अमेरिका से बचने के लिए इसी कार में सवार होकर कंधार से काबुल के लिए उड़ान भागा था। इसके बाद उसने कार को जमीन में दबा दिया और गायब हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार कार काबुल प्रांत की एक जगह से बरामद हुई है। इसे अब अफगानिस्तान के राष्ट्रीय संग्रहालय में रखा जाएगा।

तालिबान को सबक सिखाने के लिए अमेरिका ने 9/11 के बाद अफगानिस्तान पर हमला किया। मुल्ला इन हमलों से बचने के लिए अलग-अलग जगहों की ओर भाग रहा था। वे अपनी टोयोटा कार में कंधार से काबुल आया और तब से किसी से नहीं मिला।

काबुल से निकाली गई कार टोयोटा कम्पनी की है। उसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। कार 21 साल बाद भी पूरी तरह से सुरक्षित बताई जा रही है क्योंकि इसे प्लास्टिक के कवर से ढककर जमीन में दबा दिया गया था।

SHARE