*एमसीसीडी में राज्य बनेगा सिरमौर,ज़िला टीम सहयोग से करेंगे पंजीयन का लक्ष्य पूरा- डॉ सुदेश अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार* *राज्य सरकार के मिशन मेडिकल सर्टिफिकेशन काज ऑफ डेथ हेतु आम जन में जागरूकता हेतु तत्पर है सांख्यिकी विभाग-डॉ सुदेश अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार* हाल ही मे राजस्थान सरकार अर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय योजना भवन स्थित कांफ्रेंस हाल में एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का भव्य आयोजन निदेशक सयुंक्त सचिव एवं मुख्य रजिस्ट्रार आईएएस डॉ.ओम प्रकाश बैरवा की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया . कार्यशाला में जीवनाक शाखा के संयुक्त निदेशक डॉ.सुदेश कुमार ने जन्म विवाह मृत्यु एवं एमसीसीडी आदि पर विभिन्न जिलों एवं ब्लाक से सम्मिलित उप निदेशक ,सहायक निदेशक,बीएसओ को क्षेत्र की समेकित प्रगति हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दिया. सांख्यिकी विभाग से तकनीकी सत्र के दोरान एनआईसी से पूरे राज्य की तकनीकी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ तकनीकी निदेशक अमित अग्रवाल ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में ई साईन डिजिटल एवं पोर्टल पर आने वालीं लाभार्थियों से आये नवीन संशोधन एवं कार्य के दोरान क्रमिक रूप से आने वालीं समस्या के समाधान हेतु बेह्तरीन प्रशिक्षण प्रदान किया ताकि आम जन हितार्थ अधिकाधिक समाधान हो सके. आगे डॉक्टर सुदेश कुमार ने बताया कि कोरोना काल के दोरान कई परिवारों मैं मृत्यु का कारण सही से इंगित न होने के कारण सरकार का आम जन हितार्थ जो लाभ देय हैं वह उस मुश्किल की घड़ी में जरुरतमंद परिवार को नहीं मिल पा रहा है आज जरूरत है आप सभी जिलों ब्लॉक से आए टीम को एकजुट होने की और एमसीसीडी फॉर्म अपने स्तर से यथा सम्भव भरवाने की और उचित समय पर लाभार्थी को प्रदान करने की यह आधिकारिक नहीं सामाजिक सम्वेदना का विषय है .कार्यशाला में सहायक निदेशक सीमा तनेजा ,सहायक सांख्यिकी अधिकारी राजेंद्र कल्ला,प्रोग्राम ऑफिसर नयन प्रकाश गाँधी ,अनिल खंडेलवाल , रामस्वरूप,नरेश,मीनाक्षी ,अंकिता ,कनिका एवं अन्य सभी जीवनाक शाखा के कर्मचारी आदि कार्यशाला में मौजूद थे