भारत विकास परिषद “संकल्प” संस्कृति माह कार्यक्रम 2022

आगरा।भारत विकास परिषद् “संकल्प” द्वारा इस सत्र के संस्कृति माह के अष्टम कार्यक्रम के रूप में समाज में हवन/ यज्ञ के प्रति रुचि एवं जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से संकल्प परिवार द्वारा हवन/ यज्ञ का आयोजन आज आर्य समाज मंदिर जयपुर हाउस आगरा पर शाखा के मार्गदर्शक श्री संजय कपूर व श्रीमति किरण कपूर जी के संयोजन से किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्रज प्रांत उपाध्यक्ष श्री मुकेश मित्तल जी ने हवन में पधार कर संकल्प परिवारी जनों के साथ पुण्य लाभ प्राप्त किया व संस्कृति माह में संकल्प शाखा द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए शाखा अध्यक्ष श्री टीटू गोयल व उनकी टीम को बधाई दी।

इस अवसर पर संकल्प शाखा के अध्यक्ष श्री टीटू गोयल, सचिव रोहित पुरी, संगठन मंत्री प्रशांत शर्मा, संस्कृति माह प्रभारी श्री मनोज गोला वरिष्ठ सदस्य श्री राम कुमार गुप्ता व मातृशक्ति के प्रतिनिधित्व के रूप में शाखा की महिला संयोजिका श्रीमति वर्षा जैन, श्रीमति नीलम गोयल, श्रीमति मोना पुरी, श्रीमति रूना शर्मा, श्रीमति वर्षा गोला व श्रीमति अंजना शर्मा जी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

SHARE