झारखंड के तीन कोंग्रेसी विधायकों की गाड़ी से बंगाल में पुलिस ने करोड़ों की नकदी बरामद की है।
कांग्रेस ने झारखंड के उन तीन विधायकों को निलंबित कर दिया है, जिनके वाहन में भारी मात्रा में धन पाया गया था। पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा में इन विधायकों की एसयूवी से नकदी जब्त की जिसके बाद पैसे गिनने की मशीन मंगवाई गई।
कांग्रेस ने यह कार्रवाई रांची के खिजरी से विधायक राजेश कचप, सिमडेगा के कोलेबीरा से नमन विक्सेल कोंगारी और जामताड़ा से इरफान अंसारी के खिलाफ की है। हावड़ा में इन विधायकों की कार से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है।
हावड़ा के एसपी ग्रामीण ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर पांचाला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर वाहन की चेकिंग हो रही थी। एक एसयूवी को भी रोका गया जिसमे झारखंड से कांग्रेस के तीन विधायक थे। इस गाड़ी में भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। इस नकदी को गिनने के लिए मशीनों को आदेश दिया गया था।
दूसरे दौर में कांग्रेस विधायकों से पैसे मिलने के बाद पार्टी ने इसे बीजेपी की साजिश बताया। झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इस साजिश के पीछे बीजेपी का हाथ है। वे लंबे समय से गैर-भाजपा शासित राज्य में सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं।