कॉमनवेल्थ गेम्स बर्मिंघम में भारत को अब तक 13 पदक

कॉमनवेल्थ गेम्स के 5वें दिन भारत ने 4 मेडल अपने नाम कर मेडलों की संख्या को 13 कर लिया है। भारत ने 5वें दिन टेबल टेनिस और लॉन बॉल में गोल्ड सहित बैडमिंटन और वेटलिफ्टिंग में भी मेडल जीता।

भारत को सर्वाधिक मेडल वेटलिफ्टिंग में मिले हैं और छठे दिन एक बार फिर से भारत के लिए वेटलिफ्टिंग में मेडल आ सकता हैं। 

छठे दिन भारत की मेंस और वुमेंस हॉकी टीम भी एक्शन में होगी। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। इसके अलावा भारतीय स्टार बॉक्सर लवलीना और निखत भी देर रात एक्शन में होंगी। क्रिकेट में आज टीम इंडिया बारबाडोस से भिड़ेगी। 

बॅाक्सिंग में भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद हुसमुजद्दीन ने भी एक मेडल पक्का कर लिया। नामीबियाई खिलाड़ी ट्रायगैन मॅार्निंग नडेवेलों को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे। 

महिलाओं के 48 किलग्राम वर्ग के बॅाक्सिंग मुकाबले में नीतू घांघास ने उत्तरी आयरलैंड की निकोल क्लाइड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची। इसी के साथ नीतू ने कम से कम कांस्य पदक तो पक्का कर लिया।

भारतीय महिला हॅाकी टीम ने ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले में कनाडा को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। टूर्नामेंट के चार ग्रुप मुकाबलों में 3 जीत के बाद 9 अंक लेकर भारतीय टीम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

भारत की नितू घणघस ने 48 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

वेटलिफ्टिंग में भारत के लवप्रीत सिंह ने 109 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है।

SHARE