कोविड मेगा ड्राइव • जिले के सभी प्रखंडों में विशेष शिविर आयोजित कर योग्य लाभार्थियों को किया गया टीकाकृत

  • ऑंगनबाड़ी केंद्र समेत अन्य चिह्नित और चयनित जगहों पर शिविर का हुआ आयोजन
  • टीकाकरण के साथ स्तनपान को लेकर भी धातृ माताओं को किया गया जागरूक, दी गई जरूरी जानकारी खगड़िया, 04 अगस्त- गुरुवार को जिले भर में फिर कोविड टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। जिसके तहत जिले के सभी प्रखंडों में विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन कर योग्य लाभार्थियों को टीकाकृत किया गया। जिले के स्वास्थ्य संस्थानों सहित ऑंगनबाड़ी केंद्र एवं चिह्नित चयनित जगहों पर शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान महाअभियान को सफल बनाने के लिए एक-एक योग्य लाभार्थी को चिह्नित कर टीकाकृत किया गया। इसके अलावा जो लाभार्थियों शिविर स्थल तक आने में असमर्थ थे, उन्हें उनके घर जाकर टीकाकरण टीम द्वारा टीकाकृत किया गया। ताकि ऐसे लाभार्थियों का भी टीकाकरण सुनिश्चित हो सके और महाअभियान का सफल संचालन सुनिश्चित हो सके। इधर, शिविर के सफल संचालन के लिए सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवनंदन पासवान, डीपीएम (हेल्थ) पवन कुमार, केयर इंडिया के डीटीएल अभिनंदन आनंद, पिरामल फाउंडेशन के डीपीएल प्रफूल्ल झा, परबत्ता सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ राजीव रंजन, बीसीएम सह बीएचएम दीपक कुमार, विभाष कुमार आदि विभिन्न टीकाकरण स्थलों का निरीक्षण कर टीकाकरण टीम को आवश्यक और जरूरी निर्देश देते दिखे। – टीकाकरण के साथ स्तनपान सप्ताह की सफलता को लेकर भी धातृ माताओं को किया गया जागरूक : सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा ने बताया, जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने को सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह कटिबद्ध है। जिसे सार्थक रूप देने के लिए जिले में लगातार महाअभियान का आयोजन कर योग्य लाभार्थियों को टीकाकृत किया जा रहा है। वहीं, उन्होंने बताया, गुरुवार को आयोजित विशेष कोविड टीकाकरण अभियान के दौरान टीकाकरण के साथ-साथ जिले में चल रहे स्तनपान सप्ताह की सफलता को लेकर भी जिले के विभिन्न सेशन साइटों पर धातृ माताओं के साथ बैठक कर स्तनपान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान स्तनपान से होने वाले फायदे, महत्व समेत अन्य जरूरी और आवश्यक जानकारी दी गई। साथ ही स्तनपान शिशु के लिए क्यों और कितना जरूरी है, यह भी जानकारी दी गई। – शिशु के सर्वांगीण शारीरिक और मानसिक विकास के लिए स्तनपान जरूरी : पिरामल फाउंडेशन के डीपीएल प्रफूल्ल झा ने बताया, धातृ माताओं के साथ बैठक कर उन्हें बताया गया कि शिशु के सर्वांगीण शारीरिक और मानसिक विकास के लिए स्तनपान बेहद जरूरी है। इसलिए, शिशु को जन्म के बाद एक घंटे के अंदर स्तनपान कराना शुरू करें और छः माह तक सिर्फ और सिर्फ स्तनपान ही कराएं। इसके बाद ही शिशु को ऊपरी आहार देना शुरू कर करें और कम से कम दो वर्षों तक ऊपरी आहार के साथ स्तनपान भी जारी रखें। वहीं, उन्होंने बताया, विशेष कोविड टीकाकरण की सफलता को लेकर आशा कार्यकर्ता द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को आयोजित होने वाली विशेष टीकाकरण शिविर की जानकारी दी गई। ताकि सामुदायिक स्तर पर लोगों को महाअभियान की जानकारी मिल सके और अधिकाधिक लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित हो सके।
SHARE