स्तनपान सप्ताह: तेज हुआ अभियान, सदर अस्पताल में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

 – महिला वार्ड से लेकर पूरे अस्पताल परिसर में लिखा गया स्लोगन, चिपकाया जाएगा फोटोयुक्त पोस्टर

 – नर्सिंग स्टाफ समेत सभी अस्पताल कर्मियों को अस्पताल आने वाली प्रसूती महिलाओं को जागरूक करने के लिए किया गया प्रेरित 

भागलपुर-  जिले में 01 अगस्त से चल रहे स्तनपान सप्ताह की सफलता को लेकर अभियान तेज कर दिया गया है। ताकि हर हाल में निर्धारित समयावधि के अंदर सामुदायिक स्तर पर प्रत्येक गर्भवती और धातृ माताओं तक स्तनपान सप्ताह का संदेश पहुँचाया जा सके और अभियान का सफलतापूर्वक समापन सुनिश्चित हो सके। इसी कड़ी में शुक्रवार को सदर अस्पताल भागलपुर में अस्पताल प्रबंधक जावेद मंजूर करीमी एवं केयर इंडिया के शाल्वी राणा के नेतृत्व में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल की सभी नर्सिंग स्टाफ शामिल हुईं और पोस्टर प्रतियोगिता के दौरान स्तनपान को लेकर अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान स्तनपान से संबंधित फोटो भी बनाये गये और स्लोगन भी लिखा गया। साथ ही मौजूद सभी स्टाफ को अस्पताल आने वाली सभी प्रसूति महिलाओं समेत अन्य महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। इस प्रतियोगिता में नूतन भारती, नीतू कुमारी, सरिता कुमारी, मीनू कुमारी, संगीता कुमारी, किरण कुमारी, प्रियंका कुमारी, अन्नपूर्णा देवी समेत अन्य नर्सिंग स्टाफ मौजूद थी। – प्रसव कक्ष से लेकर पूरे अस्पताल परिसर में लगाया जाएगा स्तनपान से संबंधित फोटो युक्त पोस्टर : अस्पताल प्रबंधक जावेद मंजूर करीमी ने बताया, स्तनपान सप्ताह की सफलता को लेकर लगातार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर सामुदायिक स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि स्तनपान को बढ़ावा मिल सके

SHARE