भारत विकास परिषद द्वारा इस सत्र के सँस्कृति माह के अंतर्गत उन्नीसवाँ कार्यक्रम विद्यार्थियों को सहयोग करके उनके शिक्षा सम्बन्धित आवश्यकता पूर्ति करने के उद्देश्य से एक पहल पाठ शाला खेल गाँव के निकट दयाल बाग आगरा पर रविवार को किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 65 विधार्थियों को कॉपी, पेंसिल,रबड़,कटर आदि वस्तुओं का सहयोग व जलपान का कार्यक्रम के संयोजक व शाखा के अध्यक्ष श्री टीटू गोयल व श्रीमति नीलम गोयल के सहयोग से किया गया।
एक पहल पाठ शाला के संस्थापक श्री मनीष राय ने बताया कि विधालय में 600 विधार्थियों को निःशुल्क शिक्षा के साथ साथ हर दिन एक समय का भोजन भी दिया जाता है तथा पाठ्यक्रम सामग्री व स्कूल ड्रेस भी निःशुल्क दी जाती है साथ ही कम्प्यूटर कोर्स कराया जाता है।
इस अवसर पर संकल्प शाखा के मार्गदर्शक डॉ कैलाश सारस्वत, अध्यक्ष श्री टीटू गोयल, सचिव रोहित पुरी, कोषाध्यक्ष डॉ विकास जैन, संस्कृति माह प्रभारी श्री वैभव गुप्ता व मातृशक्ति के प्रतिनिधित्व के रूप में महिला संयोजिका श्रीमति वर्षा जैन श्री मति नीलम गोयल व श्री मति दीक्षा जैन जी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।