जगदीप धनखड़ ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ, पूरे राजस्थान में जश्न

जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेकर भारत के उपराष्ट्रपति का पद ग्रहण किया। पूरे राजस्थान में जश्न का माहौल रहा। आज उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। जगदीप धनखड़ के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ-साथ विपक्षी दलों के भी कई नेता मौजूद थे।

जगदीप धनखड़ ने पूर्व उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू का स्थान लिया। मालूम हो कि वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त 2022 को समाप्त हो गया है। पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एनडीए उम्मीदवार के तौर पर विपक्षी दलों की संयुक्त उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा को हरा कर उपराष्ट्रपति का चुनाव जीता है।

एक सफल वकील के रूप में अपनी पहचान बनाने के बाद सियासत में आने वाले जगदीप धन साल 1989 से लेकर 1991 तक झुंझुनू के सांसद रहे। उसके बाद साल 1993 से लेकर साल 1998 तक धनखड़ किशनगढ़ से विधायक रहे।

इसके अलावा राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर के पूर्व अध्यक्ष भी रहे। और राजस्थान में जाट आरक्षण आंदोलन के प्रमुख प्रणेता भी रहे है।

SHARE