ईवीएम को गलत ठहराने के वाले दल सर्वोच्च न्यायालय, भारत देश व चुनाव आयोग का घोर अपमान कर रहे है – गुरुजी भू

Matdan ke bad Bhu , Mataji Rajbala, Bhawna
 ईवीएम को गलत ठहराने के वाले दल सर्वोच्च न्यायालय, भारत देश व चुनाव आयोग का घोर अपमान कर रहे है – गुरुजी भू
दिल्ली में 67 सीटें आई तब ईवीएम आम आदमी पार्टी के लिए वरदान था और आज जब जनता नकार रही है तो ईवीएम आम आदमी पार्टी के लिए अभिशाप बन गया। विपक्षी दल के नेता एक्जिट पोल को देख इतने बौखला गये है कि उन्हें मानसिक उपचार कराने की आवश्यकता है।
चुनाव आयोग पर सवाल उठाकर भारत के सत्ता भोगी दलों ने सिद्ध कर दिया है कि जनता के जनादेश का अपमान करना उनका मूल उद्देश्य है। विपक्षी दल भारत का अपमान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कर रहा है।
  तरंग सवांददाता: नई दिल्ली : विपक्ष के नेताओं का लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव परिणाम के नजदीक आते आते ईवीएम पर आरोप-प्रत्यारोप करने व तमाम एक्जिट पोल को नकारने पर प्रतिक्रिया देते हुये
श्री गुरुजी भू  ने कहा कि विपक्षी दलों ने सभी मीडिया संस्थाओं के एक्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती देख और दिल्ली में सातों लोकसभा सीटों पर अपनी हार होती देख कर हर चुनाव परिणाम की तरह इस बार भी ईवीएम पर अपनी हार का ठीकरा फोड़ना शुरू कर दिया है। ईवीएम टेम्परिंग की अफवाह फैलाकर वह एक बार फिर अपनी नाकामियों को छिपा रहे है।
 साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में यदि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों के विकास के लिए एक भी काम कर लिया होता तो आज उन्हें फिर अपनी हार की जिम्मेदारी ईवीएम को नहीं देनी पड़ती। सत्ता के भूखे विपक्षी शायद भूल गये है कि जिस ईवीएम के नाम पर उनकी पार्टी और नेता बयानबाजी करते है उसी ईवीएम से हुये चुनाव में उन्हें दिल्ली की जनता ने प्रचण्ड बहुमत के साथ 70 सीटों में से 67 सीटें दी थी तब ईवीएम आम आदमी पार्टी के लिए वरदान था और आज जब इनके दिल्ली में काम न करने के कारण जनता नकार रही है तो ईवीएम आम आदमी पार्टी के लिए अभिशाप बन गया।
कांग्रेस व आम आदमी पार्टी अपने राजनीति के अंतिम पडाव पर है जहां उन्हें अपनी राजनीतिक अंत का डर सता रहा है जिसके कारण ईवीएम को जिम्मेदार ठहराने के साथ साथ मीडिया संस्थाओं द्वारा कराये गये तमाम एक्जिट पोल को भी सिरे से नकारा जा रहा है। सत्ता के लालच में विपक्षी पार्टी  येन-केन-प्रकेरण हर वो हथकड़ा अपनाया जिससे वो भाजपा के प्रत्याशी को बदनाम कर सके लेकिन दिल्ली के लोग समझदार है और उन्हें पता है कि यह चुनाव देश के भावी प्रधानमंत्री का चुनाव है और वह किसी भी बहकावे में नहीं आये। आज चुनाव परिणाम आने है लेकिन आम आदमी पार्टी और उनके नेता चुनावों के एक्जिट पोल को देख इतने बौखला गये है कि उन्हें मानसिक ईलाज कराने की जरूरत है।
श्री तिवारी ने कहा कि एक्जिट पोल ने आम आदमी पार्टी के नेताओं में और तमाम विपक्षी दलों में उनके हार के डर को सुनिश्चित कर दिया है। आम आदमी पार्टी के नेताओं के निरर्थक बयान अपनी हार के लिए स्वतंत्र सवैंधानिक संस्था चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे है। दिल्ली की सातों सीटों पर एक्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी तीसरे नम्बर की पार्टी बनने जा रही है जिसको पचा पाना आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किल हो रहा है। भ्रष्टाचार खत्म करने के नाम पर सत्ता में आई सबसे ज्यादा भ्रष्ट नेताओं वाली आम आदमी पार्टी मीडिया संस्थाओं पर और चुनाव आयोग पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही है। चुनाव में हार जीत जनता तय करती है और चुनाव आयोग के माध्यम से जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर जनप्रतिनिधि चुनती है लेकिन चुनाव आयोग पर सवाल उठाकर विपक्षी दलों और उनके नेताओं ने यह
सिद्ध किया है कि जनता के जनादेश का अपमान करना उनका मूल उद्देश्य है। सत्ता की भूख उन्हें एसा करने को मजबूर करती है।
श्री गुरुजी भू ने कहा कि एक्जिट पोल ने स्पष्ट कर दिया है कि झूठ की बुनियाद पर विकास का भवन खड़ा नहीं किया जा सकता है। देश व दिल्ली ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपना वोट किया है और आज देश की 350+ सीटों पर जीत दर्ज कर भाजपा 2014 का इतिहास दोबारा दोहराने जा रही है।
भारत की जनता को विपक्षी पार्टियों की अपवाहों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
SHARE