सेंट फैलिक्स स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का धूमधाम से समापन

आगरा

सेंट फैलिक्स नर्सरी स्कूल में नन्हें मुन्ने बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। स्वतंत्रता दिवस समापन समारोह में मुख्य अतिथि फादर इग्नेशिस मिरंडा ने ध्वाजारोहण किया। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव में स्वतंत्र नागरिक होने की जिम्मेदारी पर बल दिया।

उन्होंने देश के स्वतंत्रता सैनानी और उनके बलिदान को याद किया। समारोह में नन्ने मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति गीतों की सुनाए और नृत्य की प्रस्तुति दी। बच्चों की बनाए गई राष्ट्रीय ध्वज 75 वीं वर्षगांठ की आकृति आकर्षण का केंद्र रही।

समारोह में मौजूद अतिथि और अभिभावकों ने तालियां बचाकर बच्चों को उत्साहवर्धन किया। समारोह में स्कूल के प्रधानाचार्य फादर डॉ. मनिक जॉर्ज ने शिक्षकों और अभिभावकों ने को संदेश दिया कि, वे नौनिहालों की उत्कृष्ट परवरिश करें, बच्चों को अच्छी आदतें सिखाएं, पौष्टिक आहार करने की आदत का भी विकास करें

अध्यापिका अंकिता ऑबराय ने स्वतंत्रता संग्राम पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शिक्षक, शिक्षिकाएं और अभिभावक समेत अन्य बच्चे मौजूद रहें।

SHARE