दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा

दिल्ली

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा मारने सीबीआई की टीम पहुंची हुई है। दिल्ली एनसीआर में 21 जगहों पर कार्यवाही चल रही है, जिसमें दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का घर भी शामिल है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि सीबीआई का स्वागत है।

सीबीआई आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये लोग दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के बेहतरीन काम से परेशान हैं। जिसके चलते दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। ताकि शिक्षा और स्वास्थ्य के अच्छे कार्यों को रोका जा सके। सिसोदिया ने कहा कि हम दोनों पर झूठे आरोप हैं। कोर्ट में सच सामने आएगा।

सीबीआई में आपका स्वागत है। हम पूरा सहयोग देंगे। पूर्व में भी कई छापे पड़ चुके हैं। न तब कुछ निकला और न अब भी कुछ निकलेगा।

SHARE