मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, दरें शनिवार से लागू

अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. बढ़ी हुई कीमतें शनिवार से लागू होंगी , मदर डेयरी का प्रति लीटर दूध एक रूपये जबकि आधा लीटर दूध दो रूपये महंगा हुआ है।

मदर डेयरी ने बयान जारी कर कहा है कि पशुओं का चारा और मजदूरी बढ़ने की वजह से उन्हें दूध के दाम बढ़ाने पड़े हैं. इससे पहले 2017 में दूध के दाम बढ़ाए गए थे।
दिल्ली में सबसे ज्यादा दूध बेचने वाली कंपनी मदर डेयरी ने दो साल के बाद दूध के दाम बढ़ाए हैं , इससे पहले अमूल ने भी दो रूपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाए थे , मदर डेयरी ने सिर्फ दूध के पैकेट के दाम बढ़ाए हैं, वहीं मदर डेयरी का खुला दूध पुराने दाम पर ही मिलेगा।
मदर डेयरी ने अपने बयान में कहा है कि एक लीटर दूध पर सिर्फ एक रूपये ही बढ़ाए गए हैं लेकिन आधा लीटर दूध दो रूपये महंगा मिलेगा।
SHARE