बिहार में घूसखोर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ठिकानों से मिले 5 करोड़ नकद

बिहार में घूसखोर अधिकारियों पर निगरानी विभाग की कार्रवाई जारी है। आज इसमें एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पकडा गया है। जिसके कई ठिकानों पर निगरानी विभाग ने एक छापेमारी कर भारी मात्रा में कैश जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार अभी निगरानी विभाग की छापेमारी जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार राय के खिलाफ शिकायत मिली थी। आज छापेमारी कर उसके अलग-अलग ठिकानों से 5 करोड़ नकद और जेवरात जब्त किया गया। उसके ठिकानों से इतना पैसा मिला कि गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ी।

मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस की दो टीमों ने शनिवार सुबह 7 बजे एक साथ पटना और किशनगंज में छापे मारे। किशनगंज में 13 मेंबर्स की टीम ने संजय कुमार राय के रूईधाशा, उनके पर्सनल असिस्टेंट ओम प्रकाश यादव के लाइनपाड़ा और कार्यालय के कैशियर खुर्रम सुल्तान के लाइनपाड़ा में बने घर पर छापेमारी की।विजिलेंस की इस कार्रवाई की जानकारी डीएसपी विजिलेंस सुजीत सागर ने मीडिया को दी है।

SHARE