अभियान के तहत जिले के 196 विद्यालय चयनितइन विद्यालयों में 100 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा
बोकारो, 6 अगस्तनीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत बोकारो में शिक्षा के संकेतक को मजबूत करने को लेकर बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक अभियान (एफएलएन) का शुभारंभ जिला सभागार से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पिरामल फाउंडेशन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के तहत आने वाले विषय बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक अभियान (एफएलएन), बाला, बाल संसद, पुस्तकालय, विद्यालय प्रबंधन समिति के महत्त्व एवं भूमिका पर कार्य किया जाना है। एफएलएन का शुभारंभ जिला अपर आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य पदाधिकरी की उपस्थिति में किया गया।कार्यक्रम का संचालन पिरामल फाउंडेशन के प्रोगाम प्रबंधक श्री रोबिन राजहंस एवं गांधी फेलो केशव तिवारी द्वारा किया गया। साथ में अभिषेक राज (पीएल) के साथ पिरामल टीम से अंतरा, रस्मी तथा प्रांजल राय मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालकों द्वारा बताया गया कि बोकारो जिले के अंतर्गत 196 विद्यालय चयनित किये गए है जिसमे 100 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।