मेक्सिको, जापान, चीन, ताइवान और भारत में भूकंप के झटकों से दहशत हो गई है। भारत के कुछ राज्यों में भी झटके महसूस हुए, लेकिन ये चीन, ताइवान, जापान के मुकाबले काफी कमजोर रहे।
ताइवान में 7 से अधिक की तीव्रता के भूकंप के बाद अब मेक्सिको में भी 7.6 स्तर की तीव्रता तका भूकंप दर्ज किया गया है।
मेक्सिको के पश्चिमी तट के पास सोमवार की दोपहर एक बजे (भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे) 7.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप के तेज झटकों से कोलिमा राज्य के मंजानिलो शहर में एक स्टोर की दीवार गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। इधर, पश्चिमी तट पर सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है।
मेक्सिको में भूकंप का ये अजीबगरीब वाकया देखने को मिला है। इससे पहले भी दो विनाशकारी भूकंप इसी दिन आ चुके हैं। पहला विनाशकारी भूकंप 1985 में आया था, जबकि दूसरा विनाशकारी भूकंप 2017 में आया था। 19 सितंबर, 1985 को आए भूकंप में हजारों लोग मारे गए थे, जबकि 19 सितंबर 2017 को आए भूकंप में 350 से अधिक लोग मारे गए थे। 19 सितंबर के दिन ही एक बार फिर भूकंप आने से लोग दहशत में हैं।