ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का इंटरव्यू एंकर क्रिस्टीन एमनपोर ने किया रदद्, हिजाब पहनने से किया इनकार

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी संयुक्त के राष्ट्र महासभा के अधिवेशन में भाग लेने के लिए अमरीका में हैं। यहाँ एक मशहूर चैनल की चीफ इंटरनेशनल एंकर क्रिस्टीन एमनपोर ईरान के राष्ट्रपति का इंटरव्यू करने वाली थीं।

ईरानी राष्ट्रपति चाहते थे कि एंकर क्रिस्टीन एमनपोर हिजाब पहनकर उनका इंटरव्यू करें लेकिन क्रिस्टीन एमनपोर इसके लिए तैयार नहीं थीं इसलिए उन्होंने इंटरव्यू ही रद्द कर दिया।

ईरान में पिछले शुक्रवार को कथित तौर पर हिजाब के नियमों का पालन नहीं करने पर एक महिला की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। 22 साल की महसा अमीनी की शुक्रवार को मौत हो गई थी।

चश्मदीदों का कहना था कि तेहरान में अमीनी की गिरफ़्तारी के बाद उन्हें वैन में पीटा गया था, हालांकि पुलिस ने इन आरोपों का खंडन किया है। ईरान में विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ते जा रहे हैं और सातवें दिन प्रदर्शनों की आग 80 शहरों तक फैल गई है। अधिकारियों के मुताबिक पुलिस के साथ हुई झड़पों में कम से कम 17 लोगों की मौत हुई है।

SHARE