परिवहन विभाग फिरोजाबाद द्वारा गाॅधी जयंती के उपलक्ष्य में “विशेष सड़क सुरक्षा अभियान“ का आयोजन

फिरोजाबाद

परिवहन विभाग फिरोजाबाद द्वारा गाॅधी जयंती के उपलक्ष्य में “विशेष सड़क सुरक्षा अभियान“ का आयोजन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 सांसद श्री चन्द्रसेन जादौन जी रहे। मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम माॅ सरस्वती की वन्दना में दीप प्रज्जवलित करने के उपरान्त महात्मा गांधी जी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमाओं माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात् श्री मनोज प्रसाद वर्मा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी फिरोजाबाद द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह् भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/छात्राओं तथा एन0सी0सी0 कैडेटस् की उपस्थिति से प्रसन्न्त होकर उन्हैं सड़क पर सुरक्षित चलने हेतु नियमों के बारे में बताया। परिवहन विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गयी जनपद स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ तीन कृतियों का चयन कर छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र/शील्ड प्रदान मुख्य अतिथि महोदय ने सम्मानित किया।

उक्त प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कु0 शीतल शर्मा, द्वितीय पुरस्कार कृ0 दीपिका एवं तृतीय पुरस्कार कु0 सोनम को दिया गया। विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत मुख्य अतिथि मा0 श्री चन्द्रसेन जादौन द्वारा हरी झंडी दिखाकर छात्र/छात्राओं एवं एन0सी0सी0 कैडेट्स की रैली को रवाना किया।

अन्त में मुख्य अतिथि द्वारा उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय फिरोजाबाद द्वारा आयोजित किये गये कार्यक्रम से अति प्रसन्नित होकर परिवहन कार्यालय को विशेष स्मृति चिन्ह् भेंट किया गया।
उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्यचिकित्साअधिकारी फिरोजाबाद द्वारा जनपद के दोनों टोल बूथ सिरसागंज एवं टूण्डला पर नेत्र परीक्षण अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर परिवहन यान के चालक/परिचालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। इसके साथ ही रोडवेज बस स्टैण्ड पर भी नेत्र परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मा0 श्री चन्द्रसेन जादौन, सांसद फिरोजाबाद, श्री मनोज प्रसाद वर्मा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन), फिरोजाबाद, श्री हीरालाल कनौजिया, क्षेत्राधिकारी यातायात फिरोजाबाद, श्रीमती निशा अस्थाना, जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद, श्री अखलेश यादव सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), फिरोजाबाद, श्री भैयालाल यादव, यातायात उप निरीक्षक के साथ-साथ परिवहन कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

SHARE