तुर्की के कोयला खदान में हुए धमाके से अब तक 25 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं अभी कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है, जिनके लिए बचाव अभियान जारी है। तुर्की ने आधिकारिक रूप से बताया कि जिस समय खदान में धमाका हुआ, उस समय लगभग 110 लोग काम कर रहे थे। वहीं खदान में विस्फोट क्यों हुआ इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हुई है।
मरने वालों की संख्या की पुष्टि तुर्की के गृहमंत्री कीसुलेमान सोयलु ने की। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने बताया है कि अब तो कोयला खदान से 11 लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया है।
तुर्की के गृहमंत्री ने कीसुलेमान सोयलु ने बताया कि घटना के समय खदान में कम से कम 100 लोग काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि खदान में 300 से 350 मीटर के बीच दो अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 50 खनिक फंसे हुए हैं। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। वह शनिवार को विस्फोट स्थल का दौरा करेंगे।