फेस्टिव सीजन में दूध में पडी महंगाई की खटाई

फेस्टिव सीजन में आज देश की दो बड़ी दूध कंपनियों ने कीमत में इजाफे की घोषणा की। दिन में अमूल द्वारा प्रति लीटर दो रुपए मूल्यवृद्धि की घोषणा किए जाने के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध की कीमत में बढ़ाए जाने की घोषणा कर दी है।

मदर डेयरी ने फुल क्रीम और काऊ मिल्क पर प्रति लीटर दो रुपए की बढ़ोतरी का फैसला लिया है। दूध की कीमत में बढ़ोतरी का यह फैसला दिल्ली एनसीआर के लिए लिया गया है। दूध की कीमत में बढ़ोतरी का यह फैसला 16 अक्टूबर से लागू होगा। यानि की कल से 62 रुपए प्रति लीटर मिलने वाली मदर डेयरी की फूल क्रीम दूध की कीमत 64 रुपए हो जाएगी। जबकि 54 रुपए प्रति लीटर मिलने वाला काउ मिल्क अब 56 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।

अमूल ने बाजार में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है। अमूल के दूध में यह बढ़ोतरी अचानक हुई है। आज सुबह लोगों को बढ़ी हुई कीमतों पर दूध मिला।

SHARE