150 ट्रेनों में गुपचुप वसूल रहा है तीन गुना किराया

150 ट्रेनों में गुपचुप तरीके से तीन गुना किराया वसूल किया जा रहा है। पैसेंजर ट्रेनों से एक्सप्रेस का किराया वसूल करते हुए गरीबों की जेब काटी जा रही है। कोरोना खत्म हो गया लेकिन कोरोना काल में बढ़ाया गया किराया रेलवे ने अब तक भी वापस नहीं लिया है।

कई पैसेंजर ट्रेनों में अभी भी एक्सप्रेस ट्रेनों को किराया वसूला जा रहा है। इससे पश्चिम रेलवे में प्रतिदिन 1.5 लाख से ज्यादा यात्रियों की जेब पर बेवजह अतिरिक्त भार पड़ रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे में 150 से ज्यादा पैसेंजर ट्रेन संचालित हो रही है। इन ट्रेनों के सामान्य कोच में रोजाना 1.5 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। इसका सबसे ज्यादा बोझ दैनिक यात्रियों पर ही पड़ रहा है।

पैसेंजर ट्रेनों में ज्यादातर कमजोर वर्ग के लोग सफर करते हैं। रेलवे उनसे कमाई में जुटा है। कई बार शिकायत भी कर चुके लेकिन इस मामले में अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही। रेलवे को न्यूनतम किराया पहले की तरह लागू करना चाहिए।

SHARE